फिर निकला 38 साल पुराने बोफोर्स का जिन्‍न, भारत ने US से मांगी सीक्रेट फाइल

Bofors case: भारत सरकार ने बोफोर्स घोटाले की जांच के लिए अमेरिका से 1980 के दशक की 64 करोड़ रुपये की डील की जानकारी मांगी है. अमेरिकी न्याय विभाग को अनुरोध पत्र भेजा है. राजीव गांधी सरकार के टाइम पर यह कथित घोटाला सामने आया था.