APP फ‍िर जीतेगी द‍िल्‍ली? कांग्रेस का 9% वोट तो कुछ और ही इशारा कर रहा

Delhi Election 2025 Prediction: द‍िल्‍ली में क्‍या फ‍िर आम आदमी पार्टी जीत सकती है? एग्‍ज‍िट पोल आने के बाद जो समीकरण सामने आ रहे हैं, उनमें से कई इसी ओर इशारा कर रहे हैं. इनमें से एक कांग्रेस का वोट बढ़ना भी शामिल है. आइए समझते हैं क‍ि कैसे बदल सकता है पूरा खेल.