BJP के राजेन्द्र भांबू ने सूद समेत लिया कांग्रेस के ओला परिवार से बदला

Jhunjhunu Upchunav Result: झुंझुनूं विधानसभा सीट पर इस बार मतदाताओं ने यहां वंशवाद की राजनीति पर करारी चोट करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को हरा दिया है. चुनाव जीतने वाले बीजेपी के राजेन्द्र भांबू ने भी इन चुनावों ने ओला परिवार से अपनी पिछली हार का हिसाब सूद समेत चुकता कर लिया है.