BPL ग्रुप के फाउंडर टी. पी. गोपालन नांबियार का निधन, 94 की उम्र में ली आखिरी सांस

टी. पी. गोपालन नांबियार के निधन पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘बीपीएल ग्रुप के फाउंडर टी. पी. गोपालन नांबियार के निधन की खबर से दुखी हूं।