कनाडा और EU का पलटवार, ट्रंप को दिया झटका, कई प्रोडक्ट्स पर लगाएंगे जवाबी टैरिफ

नए टैरिफ से कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होगा और दुनिया की दो प्रमुख व्यापार साझेदारियों में अनिश्चितता और बढ़ेगी। कंपनियां या तो नुकसान उठाएंगी और कम मुनाफा कमाएंगी या ज्यादा संभावना है कि वे लागत को उच्च कीमतों के रूप में उपभोक्ताओं पर डाल देंगी।