CAT देने में छूटे पसीने, कठिन था सवालों का स्तर, इस सेक्शन में लगा ज्यादा समय

CAT 2024 Analysis: कैट 2024 परीक्षा 24 नवंबर को 3 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. कैट 2024 स्लॉट 1 परीक्षा पूरी हो चुकी है. इसमें पूछे गए सवालों का स्तर कठिन बताया जा रहा है. कैट 2024 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मानें तो हर सेक्शन में काफी ट्रिकी सवाल पूछे गए थे.