CBSE 12वीं में 98.4% अंक, पहली बार में NEET क्रैक,ऐसे डॉक्टर बनने का आया ख्याल

NEET Success Story: कभी-कभी आपदा इंसान को इतना झकझोर देती है कि उससे प्रेरित होकर इंसान उबरने की कोशिश करता है. ऐसे ही कहानी छत्तीसगढ़ की एक लड़की है, जो कोविड में मेडिकल प्रोफेशनल को देखकर डॉक्टर बनने की ठान ली और नीट यूजी को पहले ही प्रयास में क्रैक कर लिया.