“छावा” फिल्म 🎬 का मेगा पारिवारिक शो का किया आयोजन :

मुजफ्फरनगर, श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति (रजि.) एवं भारत विकास परिषद मेन के तत्वावधान में ग्रैंड प्लाजा मॉल स्थित रुंगटा सिनेमा में छावा फिल्म का पारिवारिक मेगा शो आयोजित किया गया।

नीचे की सीटों को छोड़कर पूरा सिनेमा हॉल बुक किया गया जिसमें सभी ने परिवारों के साथ आपस में खूब ग्रुप फोटो खिंचवाये और भारत के सच्चे इतिहास को जाना।

सभी ने नाश्ते 🍿🧋 का भी एक साथ आनंद लिया मध्यांतर में लकी ड्रा के द्वारा 3 विजेताओं को सुंदर उपहार 🎁 भेंट किए गए । सभी ने फिल्म की बेहद प्रशंसा की और समय समय पर ऐसे आयोजन करने की इच्छा भी प्रकट की। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी पुरजोर मेहनत की।

शो में उपस्थित अनेक बुद्धिजीवियों ने विशेष रूप से बताया कि किस प्रकार हमारे पूर्वजो ने इस देश की रक्षा के लिए समय-समय पर अपने बलिदान दिए हैं। जिसका आज हमें मोल समझने की आवश्यकता है।

आयोजन का नेतृत्व कर रहे श्री पवन सिंघल व श्री नवनीत गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
🙏🏽🙏🏽
👍 टीम वैश्य कुटुंब एवं भा.वि.प. मेन ।
Leave a Reply