चीन के विदेश मंत्री ने कहा- अमेरिका को मनमाने टैरिफ का करारा जवाब मिलता रहेगा, ताइवान कभी भी एक देश नहीं होगा

अमेरिका ने सभी चीनी आयातों पर फ्लैट टैरिफ बढ़ाकर 20% कर दिया है, जबकि बीजिंग ने चिकन, पोर्क, सोया और बीफ सहित अमेरिकी आयातों पर अतिरिक्त 15% शुल्क लगाया है।