CISF जवानों की ‘मनमर्जी’ के होंगे 12 साल, 40 लोकेशन में होगी चॉइस की नौकरी!

CISF NEW HR POLICY: नई ट्रांसफर-पोस्टिंग आने के बाद सीआईएसएफ के जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स के लिए मजे ही मजे वाली स्थिति में है. अब इन जवानों और अधिकारियों को 12 साल की नौकरी मनमर्जी की लोकेशन पर करने की चॉइस होगी. इस चॉइस को लेकर क्‍या हैं पूरे नियम, जानने के लिए पढ़ें आगे…