फसल बीमा योजना में आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान भी किए जाएं शामिल, संसदीय समिति का सुझाव

समिति ने सरकार और राज्य सरकारों से धन जारी करने में देरी और नुकसान के लिए अपर्याप्त मुआवजे जैसे मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए कहा है।