PINAKA MUNATION DEAL: पिनाका की ताकत का बढ़ाने के तीन प्लान एडवंस स्टेज पर है. पहला है एरिया डिनायल म्यूनेश जिससे एंटी टैंक और एंटी पर्सनल माइन बिछाई जाएगी. दूसरा है इसका गाइडेड एक्सटेंडे रेंज. मौजूदा पिनाका रॉकेट की रेंज को 37 किलोमीटर है. इस रेंज को बढ़ाकर 75 किलोमीटर के करीब किया जा रहा है. इसके अलावा इसकी रेंज को 75 किलोमीटर से भी आगे बढ़ाने पर काम जारी है. भविष्य में पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर 120 से लेकर 300 किलोमीटर तक मार करेगा.