Coca-Cola और PepsiCo के बीच फिर शुरू हुआ एड वॉर, लोगों को याद आ गया 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप

पेप्सिको ने ‘एनी टाइम’ टैग लाइन के साथ समर कैंपेन की शुरुआत की है। इसके जरिये मैसेज दिया गया है कि किसी विशेष क्षण का इंतजार क्यों करें जब हाथ में पेप्सी के साथ हर पल बेहतर होता है।