लड़की संग होटल पहुंचा बुजुर्ग, मन में थे कई अरमान, चंद मिनट में खुल गई पोल

Kolkata Latest News: कोलकाता के एक बुजुर्ग ने होटल में एक रूम बुक कराया. इसके बाद वो दिल्ली की महिला के साथ वहां पहुंचा. उसका इरादा नेक नहीं था. महिला इस बुजुर्ग के प्‍लान से अंजान थी. महिला थोड़ी ही देर में होटल से भाग निकली.