Explainer: क्या अब कृत्रिम बारिश ही दिला सकती है दिल्ली-NCR को स्मॉग से राहत?

दिल्ली-एनसीआर को स्मॉग से जकड़े हुए करीब दस दिन हो रहे हैं. अगले दस दिनों तक बारिश की भी कोई संभावना मौसम पूर्वानुमानों में नहीं है. ऐसे में कृत्रिम बारिश ही इस इलाके के लिए आसमान और हवा दोनों को साफ कर सकती है.