Explainer : भारत भी कुछ सालों में होगा ‘वृद्धों का देश’, तब क्या होगा असर

“द इकोनामिस्ट” मैगजीन की ताजातरीन रिपोर्ट कहती है कि भारत अब बूढे लोगों का बड़ा और बढ़ता हुआ समूह है. करीब 15 करोड़ लोग 60 या उससे ज्यादा आयु के हैं. इससे आने वाले सालों में देश के विकास पर क्या असर होगा.