Explainer: ISRO का हैबिटैट 1 सिम्यूलेशन क्या है, कहां और कैसे करेगा मदद?

इसरो ने लद्दाख एक खास सिम्यूलेशन तैयार किया है जो गगनयान अभियान में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष का वातावरण को समझने में प्रशिक्षण देने में मदद करेगा. इसमें बिलकुल अंतरिक्ष यान जैसा माहौल होगा जिससे यात्रियों को स्पेस में जाने में असहज महसूस नहीं होगा. यह भविष्य में इसरो के चंद्रमा और मंगल अभियानों के लिए भी उपयोगी होगा.