महाकुंभ से लौटा परिवार, दरवाजा खोलते ही उड़ी रौनक, एक गलती से रंग में पड़ा भंग

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए वेस्‍ट बंगाल के हुगली की संगीता कविराज का परिवार निकला था. प्रयागराज में परिवार ने अच्‍छे से स्‍नान किया और पुण्‍य कमाया लेकिन वापस घर लौटने पर उनके पैरों-तले जमीन निकल गई. चोरों ने ताला तोड़कर कीमती सामान चुना लिया.