हाथ दिखाई दे रहा है… तेलंगाना सुरंग हादसा का 16वां दिन, मलबे से एक शव बरामद

Telangana Tunnel Update: तेलंगाना के श्रीशैलम सुरंग में 22 फरवरी को फंसे आठ श्रमिकों में से एक का शव बरामद हुआ है. बचाव अभियान 16वें दिन में प्रवेश कर चुका है. रोबोट और खोजी कुत्तों का उपयोग किया जा रहा है.