धरती के जन्नत को लगी किसकी नजर? गांव में है रहस्य, मर गए 15 लोग, डॉक्टर भी फेल

Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू में बुधवार को अस्पताल में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. उसकी मौत कैसे हुई, यह किसी को पता नहीं. रहस्यमी बीमारी से यह पहली मौत नहीं है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव बधाल में डेढ़ महीने में रहस्यमय कारणों से मौत के मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.