IAS Story: DM के साथ पार्किंग में हो गया ‘गजब’ खेल, M.Sc के बाद पास की UPSC

IAS की नौकरी पाकर फील्ड में काम करना आसान नहीं होता. अक्सर जब IAS अधिकारी अपने पद और कद को किनारे रखकर आम आदमी बनकर इलाके का भ्रमण करते हैं, तो उनके सामने चौंकाने वाली हकीकत सामने आती है.ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के एक IAS अधिकारी के साथ. आइए जानते हैं ये अधिकारी कौन हैं और इन्होंने UPSC परीक्षा कब पास की थी?