IIT बॉम्बे की बीच में छोड़ी पढ़ाई, 5 महीने में खड़ी की 286 करोड़ की कंपनी

IIT Dropout Story: आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन कुछ ऐसे शख्स भी हैं, जो कुछ अलग करने की चाहते में आईआईटी जैसे संस्थानों को भी छोड़ देते हैं. ऐसे ही कहानी एक शख्स की है, जो 286 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है.