IIT Bombay से बीटेक, कैट में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर, अब यहां से करेंगी MBA

CAT MBA Success Story: अगर कुछ करने का जुनून हो, तो किसी भी काम को पूरा किया जा सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो IIT Bombay से बीटेक करते हुए कैट की परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल की हैं.