‘गुजरात कांग्रेस में गद्दार हैं, बाहर निकालेंगे’, कहीं ले न डूबे राहुल की जिद!

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के मुताबिक, गुजरात में कांग्रेस के कई नेता ‘बीजेपी से मिले हुए’ हैं, ’20 से 30 लोगों’ को निकालने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘कांग्रेस को फिर से खड़ा करने में 50 साल लगेंगे.’