iPhone की बंपर बिक्री से Apple ने भारत से की रिकॉर्ड कमाई, दुनिया के ये देश पीछे छूटे

कुक ने कहा कि एप्पल ने इस तिमाही में देश में दो नए स्टोर भी खोले। एक स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खोला गया। उन्होंने कहा, हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को उत्साहित हैं।