JDU संग BJP को क्या गिला! बिहार में दोस्ती फिर दिल्ली में नीतीश से क्यों दूरी?

JDU vs BJP: जेडीयू बिहार से बाहर अपने पैर पसारने की लगातार कोशिशें करती रही है. नार्थ ईस्ट के दो राज्यों- अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को भाजपा ने तोड़ लिया था. झारखंड में 2 सीटें जेडीयू को भाजपा ने दीं, लेकिन उनमें एक सिटिंग विधायक सरयू राय की सीट बदल कर भाजपा ने उन्हें परेशान करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी. दिल्ली में भी जेडीयू की चुनाव लड़ने की इच्छा पर भाजपा कहीं पानी न फेर दे.