केजरीवाल ने ज‍िस फॉर्म 17C लेकर उठाए सवाल, EC ने सबूतों के साथ द‍िया जवाब

Delhi Election Result: अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए क‍ि चुनाव आयोग फार्म 17सी के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है. इसमें वोटरों के बारे में अहम जानकारी होती है. इसके बाद चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया समझा दी. आंकड़े भी द‍िए.