आखिरी कॉल किसी भीड़भाड़ वाली जगह.. ईरान में 3 भारतीय अचानक लापता, MEA हरकत में

Indians in Iran: ईरानी में तीन भारतीयों के लापता होने पर विदेश मंत्रालय ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. मंत्रालय तीनों लापता भारतीय के परिवार के संपर्क में है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने तेहरान के सामने भी मुद्दे को उठाया है.