INDIAN COAST GAURD NEWS: समंदर के रास्ते पाकिस्तान भारत में आतंकवाद और ड्रग्स फैलाने की कोशिश करता था. अब वह इसकी हिमाकत करने से पहले भी हजार बार सोचता है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने अपनी तैनाती को इस कदर बढ़ाया है, कि कोई भी संदिग्ध बोट उनकी नजर से नहीं बच सकती. समंदर में देवदूत की भूमिका को भी कोस्ट गार्ड बखूबी निभा रही है.