NBCC ने आम्रपाली ग्रुप के अटके 25,000 फ्लैट को किया तैयार, इस मद में ₹3,177 करोड़ जुटाए

अगस्त, 2021 में कर्ज न चुका पाए घर खरीदारों को उचित अवसर देने के बाद एनबीसीसी को अब तक न बिक पाए फ्लैट बेचने की अनुमति दी गई थी।