नेहा बनी सौ कि.ग्रा वज़न उठाकर महिला शक्ति की मिसाल—डॉ अनुभव जैन ने दिया उच्च स्तरीय सम्मान
नेहा बनी सौ कि.ग्रा वज़न उठाकर महिला शक्ति की मिसाल—डॉ अनुभव जैन ने दिया उच्च स्तरीय सम्मान —–

मुजफ्फरनगर, हाउस वाइफ नेहा कांबोज घरेलू महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है उन्हें पेट के आपरेशन के बाद घर के कार्यों में भी भारी वजन उठाने के लिए मना कर दिया गया था लेकिन नेहा ने अपने को कभी लाचार व कमजोर नहीं समझा बल्कि पूरे परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए दो वर्ष पहले आर्यपुरी स्थित अल्फा वारियर्स जिम ज्वॉइन कर लिया था तथा जिम आँनर एवं ट्रेंड कोच तुषार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर आपरेशन के बाद बढ़े अपने वजन को ही कम नहीं किया बल्कि अपने शरीर को अंदरुनी तौर पर मजबूत करते हुए सौ कि.ग्रा वजन उठाकर सभी को आश्चर्य चकित करने के साथ ही अल्फा वारियर्स जिम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया।

नेहा जी के आत्मविश्वास कड़ी मेहनत पर वर्धमान हस्पताल से प्रमुख समाजसेवी डॉ मुकेश जैन के सुपुत्र डॉ अनुभव जैन ने नेहा कांबोज को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा ने अपने होनहार सुपुत्र जिम कोच तुषार शर्मा को शाबाशी दी वहीं नेहा के अभिभावकों ने तुषार शर्मा का आभार व्यक्त किया
Leave a Reply