पटना में मेट्रो ट्रेन का नया रूट बनेगा, बदल जाएगी 28 KM लंबे रास्ते की तस्वीर

Patna Metro News: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का एक नया रूट बनेगा.यह मेट्रो रूट करीब 28 किलोमीटर लंबा हो सकता है क्योंकि जिस स्थान के लिए असेसमेंट किया जा रहा है उसकी दूरी पटना एयरपोर्ट से लगभग 28 किलोमीटर है. ऐसे में इस रूट पर कई स्टेशन भी बनाए जाएंगे और इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. आइये आगे जानते हैं कि यह प्लान क्या है और इसका रूट क्या है.