चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में इस वक्त भारत का मुकाबल न्यूजीलैंड से चल रहा है. जो टीम जीतेगी, उसका चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा हो जाएगा. इसको लेकर पूरे देश में दीवानगी का माहौल है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान ने इंडिया की जीत के लिए ढोलक की थाप पर गाना गाया. उसने गीत के जरिये कहा कि ‘हाकी और क्रिकेट में कभी हारे नहीं हैं. न्यूजीलैंड ज्यादा बात न करियो घुटने के नीचे ले आऊंगा.’ इससे साफ है कि आज के फाइनल पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं.