शामली , आज दिनांक 09 जनवरी, 2025, शामली शहर के सर्वांगीण विकास हेतु जनहित को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य कराये जा रहे है। शहर के अधिकांश वार्डो में नगर पालिका शामली द्वारा विकास कार्यो को प्रारम्भ कर दिया गया है। ठेकेदारों द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जो कार्य किये जा रहे है उनके लिए नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा नागरिक सूचना पत्र-कार्य गुणवत्ता मानक पत्रक बांटा जायेगा। यह नागरिक सूचना पत्र जहां पर कार्य प्रारम्भ होगा, उस स्थान के आस-पास व गली मौहल्ले में यह बांटा जाना अनिवार्य है। नगर के समस्त नागरिकां को इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जहां-जहां पर पालिका द्वारा निर्माण कार्य चल रहे है, उन्हें आप कार्य गुणवत्ता मानक पत्रक के आधार पर ही कार्य अपनी देखरेख में सम्पूर्ण करायें। यदि सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है तो उसकी सूचना मुझे या अधिशासी अधिकारी/अवर अभियन्ता सिविल को लिखित या मोबाइल पर दे सकते है, नागरिक सूचना पत्र के नीचे सम्बन्धित सभी अधिकारियों के मोबाइल नम्बर लिखे हुए है। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल ने पालिका ठेकेदारों को शहर के विभिन्न वार्डो में संचालित विकास कार्यो से सम्बन्धित नागरिक सूचना पत्र वितरित करने एवं कार्यो की गुणवत्ता सम्बन्धित दिशा-निर्देश पालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में व्यक्त किये।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नागरिक सूचना पत्र-कार्यगुणवत्ता मानक में कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री का विवरण दिया गया है। पालिका अध्यक्ष द्वारा जनता से नागरिक पुलिस बनकर जागरूक रहने की अपील करते हुए कहां कि नागरिक सूचना पत्र के अनुरूप ही काम करायें। नागरिक सूचना पत्र के प्रारूप में श्रृंखलाबद्ध तरह से काम का विवरण व लगने वाली सामग्री का विवरण दिया गया है जैसे-वार्ड संख्या-19 शिवाजी पार्क में वीरेन्द्र के मकान से ओमप्रकाश के मकान तक रमेश के मकान से मन्दिर तक दीपक के मकान से मुकेश तक बबलू के मकान से दीपक के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
नागरिक सूचना पत्र का प्रारूप निम्न प्रकार का जारी किया गया है-
ठेकेदार को कार्य निर्देश :- (1.) रैम्प, नाली तोडी जायेगी तथा पुरानी ईटों का इस्तेमाल चिनाई में नहीं किया जायेगा एवं उक्त स्थल से मलबा उठाकर क्षेत्र से बाहर ले जाया जायेगा।
नली निर्माण :- (1.) नाली के बेस में लगभग 3 इंच मोटाई में पत्थर का रोडा डाला जायेगा। (2.) नाली में सीमेन्ट, कॉरसेंड व रोडी के मसाले का अनुपात (1/2/4) होगा। (3.) नाली की मकान साइड की दीवार की मोटाई लगभग 4.5 इंच एवं ऊॅचाई लगभग 9 इंच होगी।(4.) नाली के बैंड की चौडाई लगभग 9 इंच व मोटाई लगभग 3 इंच रहेगी।
सड़क निर्माण :- (1.) सड़क पर 22.4-53 साईज का पत्थर का रोडा डाला जायेगा । (2.) सड़क पर पत्थर मोटाई लगभग 3 इंच होगी। (3.) सड़क की सी0सी0 में सीमेन्ट, कॉरसेंड एवं रोडी का अनुपात (1/1.5/3) होगा। (4.) सड़क में सी0सी0 की मोटाई लगभग 4 इंच रहेगी। वार्ड के सभी जागरूक नागरिक उपरोक्तानुसार कार्य करायें तथा कोई भी समस्या होने पर नागरिक सूचना पर में नीचे लिखित नम्बरों से सम्पर्क करें।
इस अवसर पर सभासद श्री आशीष गुप्ता, श्रीकांत सिंह राणा अवर अभियन्ता सिविल, हर्ष गर्ग अवर अभियन्ता जलकल, अनिल कुमार शर्मा लिपिक निर्माण विभाग, श्री सतबीर शर्मा, श्री पवन संगल, श्री सन्नी मंगल, श्री मनोज कुमार गुप्ता, श्री विशाल कुमार, श्री प्रदीप पुण्डीर, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री विवेक वर्मा, श्री लोकेन्द्र सिंह, श्री अंकित मलिक, कमल कुमार, अमित कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, आशु अब्बासी, वसीम, आदि उपस्थित रहे।
अनिल कुमार शर्मा (निर्माण लिपिक)
नगर पालिका परिषद्, शामली।
नोट :- यह न्यूज ओरिजनल फोटोसहित ई-मेल nppshamli@gmail.com पर उपलब्ध है।
Leave a Reply