OYO Hotels: ओयो होटल्स ने चेक-इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि अब उनके होटलों में केवल विवाहित जोड़े ही ठहर सकेंगे. ऐसे में अविवाहित प्रेमी जोड़ों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि अगर ओयो में रुकने की इजाजत नहीं, तो फिर वे मिलेंगे कहां. यहां हम कुछ होटल्स के नाम बता रहें, जहां आप घंटे के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं.