मुकेश अंबानी की कैम्पा कोला से मुकाबला करने के लिए भारत में 2 नए प्लांट खोलेगी PepsiCo, CEO ने दी ये अहम जानकारी

पेप्सिको के बॉटलिंग साझेदार वरुण बेवरेजेस, जिसे पेप्सिको इंडिया की 90 प्रतिशत पेय पदार्थ बिक्री मात्रा मिलती है, ने 2023 में 12,778.96 करोड़ रुपये का एकल आधार पर राजस्व दर्ज किया था।