PM दिल्लीवालों को देंगे खास तोहफा, केजरीवाल के मंदिर पर प्रेम LG का खुलासा

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली विधानसभा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. इस चुनाव में के प्रचार में राजनीति के कद्दावर नेता शामिल हो गए हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी रविवार को दिल्ली में रैली करेंगे. वे दिल्लीवासियों आज कई तोहफे देने जा रहे हैं, जिसमें गरीबों को आवास, तो रैपिड रेल सेवा शामिल है.