PM मोदी ने 3200 KM दूर लिया बिहार का नाम, गांधी मैदान से जोड़ा कनेक्‍शन

PM Modi Mauritius Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मॉरिशस की यात्रा पर हैं. उनका 11 मार्च का दिन काफी व्‍यस्‍तताओं वाला रहा. पीएम मोदी को मॉरिशस के हाईएस्ट सिविल‍ियन अवार्ड से नवाजा गया है. प्रधानमंत्री ने 3200 किलोमीटर दूर से बिहार का नाम लिया है.