संभल में तैयारी पक्‍की, दिल्‍ली में भी होली-जुम्‍मे को लेकर ‘प्‍लान-24’ तैयार

Delhi News: होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण दिल्ली पुलिस ने ‘प्‍लान-24’ तैयार किया है. इसके तहत कुल 24 संवेदनशील इलाकों को चुना गया है, जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. होली पर 35000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. चप्‍पे-चप्‍पे पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.