Q2FY25 Results : दोगुना से ज्यादा बढ़कर 4,306 करोड़ रुपये रहा PNB का मुनाफा, Indian Bank का प्रॉफिट 36% उछला, NPA घटा

इंडियन बैंक का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। चेन्नई स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,988 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।