राहुल पर त्रिकाल बन बरसे, फिर अध्यात्म की छांव में PM, गंगा किनारे वाला अंदाज

PM Narendra Modi Mahakumh Snan: संसद भवन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक दिन पहले जमकर हमलावर नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी अब प्रयागराज में हैं. वो महाकुंभ मेले में पहुंचे और पवित्र स्‍नान कर पुण्‍य कमाया. 24 घंटे पहले आंक्रामक अंदाज में संसद भवन में राहुल गांधी को लताड़ लगाने वाले पीएम मोदी का अब एक दम अध्‍यात्‍म वाला लुक काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है.