Su-57 vs AMCA: पांचवी पीढ़ी के फाइटर बेंगलुरू पहुंच चुके हैं. पिछले साल पहली बार अमेरिकी पांचवी पीढ़ी के फाइटर F-35 पर सबकी नजरे जा टिकी थी. इस बार रूस यह काम करने वाला है. रूस इस साल पहली बार अपने पांचवी पीढी के फाइटर जेट सुखोई 57 को भारत के सामने पेश करेगा. अमेरिका इस साल भी F-35 को एशिया के सबसे बड़े एयर शो में लेकर आ रहा है. ‘एयरो इंडिया-2025’ में रूसी Su-57 ने पहली बार भारतीय आसमान में उड़ान भरी. भारत और रूस ने पहले FGFA प्रोजेक्ट पर काम किया था. अब भारत स्वदेशी AMCA पर ध्यान दे रहा है.