भारत की शान, वेदप्रकाश शिहान को वरिष्ठ समाजसेवी निरन्तर दे रहे बधाई

भारत की शान, वेदप्रकाश शिहान को वरिष्ठ समाजसेवी निरन्तर दे रहे बधाई,,,

जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ओपी रतूड़ी ने कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा को दी बधाई ,,,

मुजफ्फरनगर, श्री ओमप्रकाश रतूड़ी जी ज्वाइंट कमिश्नर सेवानिवृत्त जीएसटी मेरठ ने विशेष तौर पर मुजफ्फरनगर आकर कराटे किंग भारत की शान वेदप्रकाश शिहान को विदेशी टीमों के छक्के छुड़ाने तथा उन्हें भारत की सरजमीं पर हराने के लिए जमकर प्रशंसा करते हुए साउथ एशिया कप जीतने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अवगत हो कि मिलनसार, लोकप्रिय,जीएसटी कमिश्नर ओ पी रतूड़ी जी वर्ष 2012 से 2018 तक डिप्टी कमिश्नर के पद पर मुज़फ्फ़रनगर पोस्टेड रहे है यहाॅ से स्थानांतरित होकर जिला बिजनौर मे ज्वाइंट कमिश्नर बने।

सेवानिवृत्त होकर मेरठ मे रहकर अनेकों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर देश-समाज की सेवा कर रहे हैं।
वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि ऐसी महान विभूति का हमें और हमारे खिलाड़ियों को बधाई एवं आशीर्वाद देना बहुत बड़ी बात है ।इस अवसर पर कमिश्नर साहब ने वेदप्रकाश शर्मा के सुपुत्र फिटनेस एक्सपर्ट अल्फा वारियर्स आनर्स तुषार शर्मा से व्यायाम टिप्स लेकर अत्यंत प्रभावित हुए और तुषार को बेस्ट फिटनेस ट्रेनर घोषित करते हुए पट्टीका पहना कर सम्मानित किया उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि
कराटे आत्म विश्वास,आत्मरक्षा,शरीर की सुरक्षा एवं फिटनेस के लिए बहुत जरूरी है इस कला को जीवनभर अपनाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *