Suraksha Diagnostic IPO: सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन, देखें दो दिनों में कितना मिला सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ के तहत कुल 1,91,89,330 शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत एक भी नया शेयर जारी नहीं होगा। ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है। यानी कंपनी के प्रोमोटर ही सभी 1,91,89,330 शेयर जारी करेंगे। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ के तहत एक लॉट के लिए कम से कम 14,994 रुपये का निवेश करना होगा।