Swiggy IPO: बंद हो गया आईपीओ, जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन, सोमवार को होगा शेयरों का अलॉटमेंट

खाने-पीने की चीजों का ऑनलाइन ऑर्डर लेने और डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने अपने इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 371 से 390 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था।