Swiggy IPO में बोली लगाने का आज है आखिरी मौका, जानें आज का जीएमपी, अबतक इतना हुआ सब्सक्राइब

स्विगी के आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये के नए ऑफर के साथ-साथ कंपनी के विक्रय शेयरधारकों की तरफ से 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।