टैक्स चोर हो जाएं सावधान, बिना बताए सोशल मीडिया अकाउंट और ई-मेल छानेगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

मौजूदा कानून के तहत अगर किसी मामले में जांच अधिकारियों के पास चाबियां नहीं हैं और उन्हें संदेह है कि वहां कोई अघोषित संपत्ति या बुक ऑफ अकाउंट्स रखा जा रहा है, तो वे किसी भी दरवाजे, बक्से या लॉकर का ताला तोड़ सकते हैं।