देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाया जंप, 4.758 अरब डॉलर बढ़कर हो गया इतना, जानें कितना है स्वर्ण भंडार

सितंबर 2024 के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।