शेयर बाजार में गिरावट ने फीकी की IPO मार्केट की चमक, इस महीने अबतक एक भी आईपीओ नहीं आया

आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और ईसीएम निवेश बैंकिंग के प्रमुख वी.प्रशांत राव ने बताया कि मजबूत आईपीओ पाइपलाइन के साथ दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।