Nitish Kumar Pragati Yatra: उत्तर वाहिनी गंगा तट पर बसा मुंगेर अपने आप में कई ऐतिहासिक और पौराणिक गाथाओं को समेटे हुए है कष्टहरणी गंगा घाट. इस घाट के कारण मुंगेर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर एक ऐतिहासिक शहर बन जाता है. लेकिन, इसके विकास की अब तक कोई खास पहल नहीं की गई है. अब सीएम नीतीश कुमार से उनकी प्रगति यात्रा के दौरान लोगों की उम्मीद बंधी है कि इसके लिए कुछ पहल हो.